Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सड़क किनारे पार्क मिले आठ वाहनों के परमिट निरस्त

सड़क किनारे पार्क मिले आठ वाहनों के  परमिट निरस्त


सागर । सागर में स्कूल  बसों को सड़क किनारे पार्क करने से हो रही  दिक्कतों से निपटने आरटीओ ने अभियान छेड़ा है ।अब इनके परमिट निरस्त होंगे। विभाग ने ऐसी आठ बसों के परमिट निरस्त किये। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी  प्रदीप कुमार शर्मा के मुताबिक  पिछले दिनों बस स्टेण्ड निगरानी समिति की बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा निर्देशित किया गया था कि समस्त स्कूल बसें संबंधित स्कूल परिसर में ही पार्क की जावे एवं यदि कोई स्कूल बस शहरी मार्गो पर सड़क किनारे पार्क पायी जाने पर उन बसों पर जुर्माना एवं उनके परमिट निरस्त की कार्यवाही की जाएगी। 
इसी के चलते  परिवहन अधिकारी  प्रदीप शर्मा ने मंगलवार को शहरी क्षेत्र में सड़क के किनारे भिन्न-भिन्न मार्गो पर पार्क आठ स्कूल बसों के परमिट केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 86(1) के अंतर्गत निलंबित किये गये ।जिनमें वाहन क्रमांक डच्20च्।0261  मदनलाल रैकवार, चकराघाट सागर, वाहन क्रमांक डच्04भ्ठ9026  अली मुस्तफा खांन, सिविल लाईन रोड, सागर,  वाहन क्रमांक डच्19क्9599  सलीम कुरैशी, लाजपतपुरा वार्ड, सागर, वाहन क्रमांक ब्ळ04म्0227  सत्यवीर सिंह, नेहानगर मकरोनिया, सागर, वाहन क्रमांक ।च्05ट6945 श्री सत्यवीर सिंह, नेहानगर मकरोनिया, सागर, वाहन क्रमांक डच्15च्।0355 श्री अंकित फोगट, 523 मकरोनिया, सागर, वाहन क्रमांक ब्ळ129805  अल्केश कुमार, 926 दुर्गानगर रजाखेड़ी, सागर, वाहन क्रमांक ळश्र06ग्9709 मोहम्मद वसीम खांन, लाजपतपुरा वार्ड, सागर शामिल है। 
इन वाहनों के वाहनस्वामियों को निर्देशित किया गया है कि सात दिवस के भीतर इस संबंध में अपना पक्ष रखे अन्यथा संबंधित वाहन का परमिट निरस्त कर दिया जावेगा। यह भी कि, परमिट निलंबन अवधि में इन वाहनों का संचालन नहीं किया जावेगा और अगर संचालन पाया गया तो उन्हें बिना परमिट माना जावेगा एवं सख्त कार्यवाही की जावेगी। साथ ही अभिभावकों से भी अनुरोध है कि उक्त वाहनों में अपने बच्चों को न भेजे।                    
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive