कांग्रेस में सिद्धांतो की नही मलाई की लड़ाई :नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव
सागर । एमपी की कमलनाथ सरकार के मंत्रियों और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बीच चल रही चिठ्ठी कलह पर नेतापक्ष गोपाल भार्गव ने चुटकी लेते कहा है कि टी व्ही सीरियल कौन बनेगा करोड़पति के लिए भी मुश्किल है की मध्यप्रदेश के सी एम का नाम बताना । एमपी की जनता से पूछे तो नाम नही बता पायेगा कि कौन सीएम है और कोन चला रहा है।
नेता प्रतिपक्ष ने आज मीडिया से चर्चा में कहा कि दरअसल मध्यप्रदेश में सिद्धांतो और कायदों को लेकर सरकार बनी ही नही है ।सपा,बसपा निर्दलीय को मिलाकर बनी। प्रदेश मे चल रही मिलावटी सरकार। यहां मलाई की लड़ाई चल रही है । पिछले आठ महीनों के कामकाज ढप पड़ा है ।कमलनाथ सरकार के वचनपत्र अधूरे है । एक फीसदी भी काम नही हुआ है ।बड़े अधिकारी फाईल दबाए बैठे है । पिछले 15 साल की कल्याणकारी योजनाएं का अब लाभ नही मिल रहा है । उन्होंने सरकार मे शामिल निर्दलीय विधायको को सलाह दी है कि सरकार से संतुष्ट हो तो अपना अलग रास्ता चुने। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सागर में भाजपा की बैठक में हिस्सा लेने आये थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें