" सेव द चिल्ड्रन अवेयरनेस राईड" का संदेश लेकर छह रोटेरियन राईडर्स पहुचे सागर
सागर ।" सेव द चिल्ड्रन अवेयरनेस राईड" का संदेश लेकर निकले छह रोटेरियन राईडर्स सागर पहुचे। लेह लद्दाख से कन्याकुमारी तक ये राईडर्स बच्चों की सुरक्षा का संदेश पहुचायेंगे। आज सागर आगमन पर रोटरी क्लब सागर फिनिक्स ने इनका स्वागत किया गया ।
रोटरी क्लब सागर फिनिक्स के सदस्यों के द्वारा राधा कृष्णा रेस्टोरेंट में इस रैली को रोक कर उनका स्वागत किया गया .
यह रैली रोटरी क्लब तिरुनेलवेली स्टार डिस्ट्रिक्ट 3212 के द्वारा आयोजित की गई है। जिसमें छह राइडर इस रैली शामिल है । जिसमें टीम लीडर रोटेरियन अनु, एमपी नोएल, रोटेरियन एस सुकुमार, मूंस, रोटेरियन जोवर, रोटेरियन सरवानन है ।
क्लब अध्यक्ष सचिव अमित और राहुल ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर धीरेन दत्ता के द्वारा इस मुहिम को डिस्ट्रिक्ट 30 40 बढ़ावा दिया जा रहा है। जिससे क्लबों के द्वारा यह मुहिम चलाई जाएगी और ज्यादा से ज्यादा बच्चों को सुरक्षित बचाया जा सकेगा ।
टीम लीडर अनु ने बताया डिस्ट्रिक्ट 3212 द्वारा 200 हार्ट पेशेंट बच्चों को 100 क्लबो के द्वारा गोद लिया जा रहा है ।उसमें हर बच्चे का पूरा खर्च क्लब डिस्ट्रिक्ट द्वारा किया जा रहा है। इस पूरे अभियान में लगभग एक करोड़ रुपए खर्च हो रहा है ।उन्होंने बताया कि से लेकर अभी तक बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। इसके प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मुकेश साहू ने बताया भारत में हर साल स्वास्थ्य सेवा में कमी से 5 साल से कम उम्र के 11:30 लाख बच्चे हर साल मौत का शिकार हो जाते हैं। स्वास्थ्य की कमी से प्रतिदिन ये आंकड़ा 3087 बच्चों का होता है। भारत में हर आठवां बच्चा चाइल्ड लेबर के रूप में काम कर रहा है। हर तीसरी महिला की शादी आज भी 18 साल से कम उम्र में हो जाती है ।जिससे आगे चलकर उस महिला को एनीमिया जैसी बीमारी से परेशान होना पड़ता है। बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं इन्हीं सब को लेकर एक मुहिम रोटरी क्लब इंटरनेशनल द्वारा चलाई जा रही है।
इस अवसर पर आकाश बजाज, अभिषेक जैन ,शोभित तोमर रोटेरियंस मैया आदि उपस्थित थे क्।लब के द्वारा फ्लैग ऑफ करके यात्रा को आगे बढ़ाया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें