समाजशास्त्र विभाग में मना शिक्षक दिवस

समाजशास्त्र विभाग  में मना शिक्षक दिवस 

सागर.।डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभाग ने शिक्षक दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत द्वारा की गई.

             प्रो. दिवाकर राजपूत ने कहा कि जीवन में भ्रम ओर अतिविश्वास के अंधकार को दूर भगाकर सकारात्मक और सार्थकता की दिव्य ज्योति देने का कार्य शिक्षक करता है.  प्रो. राजपूत ने कहा कि सफलता के शिखर पर उड़ान भरने के लिए पगदडंडियॉ नहीं, वृहद आसमान चाहिये. हम अपनी मंजिल और आकाश स्वंय बनाऐंगे. डॉ.कालीनाथ झा ने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में सदैव ज्ञान के लिए समर्पित रहना चाहिए. श्रीमती नंदी पटोदिया ने कहा कि छात्रों को महापुरूषों की जीवनी को अपने जीवन में उतारना चाहिए. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें