Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भजन मंडली पर दीवार गिरी,दो महिलाओं की मौत,चार घायल



सागर । सागर जिले के रहली क्षेत्र के बमूराकुंज में  गणेशोत्सव के दौरान  भजनकीर्तन के समय  दीवाल  गिरने से  दो महिलाओं की मौत हो गई और चार घायल  हो गई। इनमे एक पुरुष भी है ।बमूरा कुंज गांव में बीती रात्रि में अचानक दीवाल ढह गई । जिससे चीख पुकार मंच गई । मौके पर गांव वाले दौड़े और मलबे हटाकर घायलों को बाहर निकाला। उनको  चिकित्सालय भेजा गया । घटना की  सूचना लगते ही पुलिस पहुची।
         इस हादसे में  जिससे मुन्नी बाई एवं मुलाबाई की मौत हो गई। जबकि बैजंती पति देवीसिंह , आशा पति करतार सिंह , गुड्डीबाई पति सूरज सिंह, दपवती पति इंद्र सिंह  गंभीर रुप से घायल हो गई। सभी घायलों कोसागर जिला अस्पताल में भर्ती करायागया है। घटना की खबर लगते ही नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, अभिषेक भार्गव आदि पहुंचे और पीड़ितों को ढांढस बंधाया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive