Editor: Vinod Arya | 94244 37885

क्षिप्रा एक्सप्रेस रोजाना चले, सौंपा ज्ञापन

क्षिप्रा एक्सप्रेस रोजाना चले, सौंपा ज्ञापन


सागर । इंदौर हावड़ा ट्रेन क्षिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन को कटनी सागर बीना के रास्ते से रोजाना चलाने 
जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ सागर  ने स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा।
  पितृपक्ष में इस क्षेत्र के लोगो का इलाहाबाद और गयाजी जाने वालों की संख्या बढ़ती है । इसके चलते पितृपक्ष के पहले क्षिप्रा एक्सप्रेस को नियमित चलाने की मांग रखी है। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने अप्रैल माह में इसको चलाने की घोषणा भी की थी।
      आज काँग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने  रेलमंत्री पीयूष गोयल के नाम सागर रेल्वे स्टेशन मास्टर नरेन्द्र सिह को ग्यापन सौपा ।ज्ञापन  सौपने वालो मे जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ सागर के अध्यक्ष अनिल पुराणी कमलेश साहू नरेन्द्र मिश्रा मानसिह चौधरी राजू राठोर रवि यादव रवि सोनी राकेश सरवैया मुरलीधर चौधरी जगदीश अहिरवार आदि उपस्थित थे
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive