Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पूर्व गृहमन्त्री कह रहेथे सबके नाम लेने में समय लगेगा..लेकिन मंच गिरने में समय नही लगा...

पूर्व गृहमन्त्री कह रहेथे सबके नाम लेने में समय लगेगा..लेकिन मंच गिरने में समय नही लगा...
धरना के दौरान मंच गिरा,पूर्वमंत्री सहित कई नेता गिरे
सागर । सागर जिले के खुरई में भाजपा के धरना  प्रदर्शन के दौरान  उस समय अफरातफरी मच गई जब  मंच नेताओं की अधिकता के चलते धड़ाम से गिरा । मंच गिरने से  पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ,सांसद राजबहादुर सिंह  ,विधायक महेश राय सहित दर्जनों नेता नीचे गिरे। इसके बाद स्टूल पर खड़े होकर पूर्व मनत्री ने भाषण दिया। कुछ नेताओं को मामूली चोट भी आई।
 एमपी के पूर्व गृहमन्त्री भूपेन्द्र सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र खुरई में विभिन्न समस्याओं को लेकर आज धरना प्रदर्शन रखा था । जिसमें सांसद राजबहादुर सिंह सहित अनेक नेता मौजूद थे ।जब भूपेंद्र सिंह अपना  भाषण दे रहे थे । उन्होंने कुछ नेताओं के नाम लिए फिर कहा कि सभी का नाम लेने में समय लगेगा ।इतना कहना था कि मंच ने गिरने में समय नही लगाया। उसी समय मंच भरभरा गया और सारेनेता नीचे जा गिरे।इसमे कुछ नेताओं को मामूली चोट भी आई। जिनका इलाज भी कराया गया। इसके बाद पूर्व गृहमन्त्री ने एक स्टूल पर खड़े होकर भाषण दिया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive