Editor: Vinod Arya | 94244 37885

स्वच्छता पर बुन्देली गीत "भारत सुंदर बने प्लास्टिक दूर भगाने....

स्वच्छता पर  बुन्देली गीत "भारत सुंदर बने प्लास्टिक दूर भगाने....

सागर ।स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा संदेशप्रद बुन्देली गीत "भारत सुंदर बने प्लास्टिक दूर भगाने" की आकर्षक प्रस्तुति संगीत विभाग परिसर में की गई ।
          विभागाध्यक्ष डॉ ललित मोहन द्वारा रचित और संगीतबद्ध बुन्देली गीत "भारत सुंदर बने प्लास्टिक दूर भगाने" को छात्र कौशल मेहरा, आकाश मेहरा, निखिल सोनी, कृति तिवारी, वंशिका व्यास , अपूर्वा भदौरिया,मोहनी भट्ट, शुभनशिता ठाकुर, सुप्रिया, सपना यादव, तृप्ति, करिश्मा अहिरवार, ने रोचक तरीके से प्रस्तुत किया वादन सहयोग तबला पर आकाश जैन,गगन राज एवं हारमोनियम पर चंद्रकांन्त शर्मा  में सहयोग किया।
        प्लास्टिक हटाने के संदेश को लेकर इस गीत को आकाशवाणी से प्रसारित करने की योजना है विभागीय शिक्षक डॉ राहुल स्वर्णकार, डॉ अवधेश तोमर का सहयोग रहा।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive