Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कमलनाथ सरकार के फैसलों से एमपी में मंदी की मार का असर नही : काँग्रेस


सागर । एमपी में कमलनाथ सरकार के आठ महीनों में  ठोस, दूरदर्शी, लोक कल्याणकारी फैसले लिये हैं, जिनसे प्रदेश मंदी की मार से अछूता रह कर, प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर हो चला है।  बावजूद इसके कि जब उसे प्रदेश की जनता की सेवा का अवसर मिला, तब खजाना खाली था। काँग्रेस सरकार अपने वचन पत्र को पूरा कर रही है । यह बात जिला काँग्रेस अध्यक्ष द्वय हीरा सिंह राजपूत और रेखा चोधरी ने मीडिया से कही। । भाजपा के घन्टानाद कार्यक्रम के  जवाब में काँग्रेस द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में शहर अध्यक्ष रेखा चोधरी ने कहा कि आने वाले दिनों में सुशासन  देने वाली सरकार के रूप में जानी जाएगी । कमलनाथ सरकार ने सागर में राजकीय विवि खोलने जैसा निर्णय लिया । वही राजघाट बांध की ऊँचाई बढाने 100 करोड़ रुपये दिए है । आने वाले दिनों में सरकार का कामकाज दिखने लगेगा।  जिले के विकास से जुड़ी कई योजनाओं पर काम चल रहा है । 
ग्रामीण अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि बरसात ने पूर्व की भाजपा सरकार की गुणवत्ता हींन सड़को की पोल खोल दी है । काँग्रेस ने ईंन सड़को के घटिया निर्माण की शिकायत की है । इसकी जांच होने के बाद कार्यवाहि   होगी। इस मौके पर कांग्रेस नेता कमलेश बघेल , संदीप सबलोक,पप्पू फुसकेले,डॉ दिनेश  पटेरिया , बाबूसिंह यादव आदि मौजूद थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive