सागर। गायत्री शक्ति पीठ सागर की बैठक में गायत्री परिवार का पुर्नगठन किया गया । इसमें डाॅ.अनिल तिवारी प्रमुख ट्रस्टी, पं.वीपी पाठक सहायक प्रबंध ट्रस्टी तथा महाराज सिंह राजपूत, डाॅ. आर.पी. यादव, नरेष यादव, देवेन्द्र हजारी, श्री इंद्रपाल राय ट्रस्टी चुने गये। इसके ही महिला मण्डल से श्रीमति रेखा गुप्ता एवं श्रीमति निलिमा नामदेव भी ट्रस्टी चुनी गयी 9 सदस्यों का यह ट्रस्ट मण्डल सर्वानुमोदन से सम्पन्न हुआ। इसी के साथ-साथ 13 सदस्यों का कार्यकारिणी गठित की गई।
इसमें संयोजक वीपी पाठक, सहसंयोजक लखन लाल पटेल रहे।उपरोक्त 13 सदस्यीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी निम्नानुसार रहे। डाॅ.अनिल तिवारी श्री वीपी पाठक, श्री महाराज सिंह राजपूत, श्री इंद्रपाल राय एवं श्रीमति रेखा गुप्ता, 5 ट्रस्टी तथा देवालय प्रबंधन समिति की संयोजिका श्रीमति श्रीदेवी तिवारी, सहसंयोजक श्री जीएस ठाकुर, वित्त समिति के संयोजक श्री महाराज सिंह राजपूत, सहसंयोजक, सीएम वर्मा जी संगठन प्रबंध समिति से श्री सुषील कुमार सुहाने, संयोजक श्री तनुज पांडेय, सहसंयोजक सप्त आंदोलन समिति के संयोजक श्री रामजी गुप्ता तथा संहसंयोजक श्री प्रकाष जडिया कार्यकारिणी में चुने गये साथ ही भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक श्री जीपी सक्सेना, सहसंयोजक श्री डीपी साहू, तथा परीक्षा प्रभारी शहर के श्री पीआर राठौर, ग्रामीण के श्री लखन लाल पटेल के अलावा नारी जागरण आंदोलन संयोजिका श्रीमति रजनी गुप्ता तथा सहसंयोजिका श्रीमति कृष्णा गुप्ता चयनित हुयी। युवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री योगेष शांडिल्य सहसंयोजक श्री नरेन्द्र नामदेव का चयन हुआ। जिला समन्वयक श्री आर.एल शुक्ला एवं सहसंयोजक श्री योगेष गुप्ता चयनित हुए। उपरोक्त समितियों के अतिरिक्त भी अन्य कई प्रमुख उत्तरदायित्वों का प्रभार विभिन्न परिजनों को सौपा गया इसमें प्रमुख श्री आरडी शर्मा, श्री एनएल विश्वरंजन, वीवी नायक, श्री जानकी उपाध्याय, अनिल शर्मा, केडी शर्मा, भगवान सिंह ठाकुर, श्री रामगोपाल, सत्यप्रकाष पटेल, श्रीमति साधना गौर, श्रीमति रासमणि विष्वकर्मा, सहित बड़ी संख्या में परिजन उपस्थित रहे। सम्पूर्ण चयन प्रक्रिया सागर सम्भाग के उपजोन प्रभारी मोतिलाल शर्मा जी के मार्ग दर्षन में सम्पन्न हुयी।
सागर के लिये teenbattinews बहुत उपयोगी साबित हो रही है धन्यवाद जी
जवाब देंहटाएंसब कछु इनईं खों बनने। पेलें विधायक के टिकिट खों भाजपा नेताओं की देहरी कूंद खाई, महापौर बनवे की पिलानिंग चल रई हुईए सो अलग.. नेतागिरी में काम नईं बनो सो धरम को क्षेत्र पकल लओ..
जवाब देंहटाएं