Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sacked : भाजपा आईटी सेल के जिलाध्यक्ष अमन राय पद से बर्खास्त



दमोह ।  दमोह जिला के भाजपा आईटी सेल के जिला अध्यक्ष अमन राय को पार्टी ने अनुशासन हीनता के आरोप में पद से बर्खास्त कर दिया है । दो साल पहले अमन को सेल का  जिला अध्यक्ष बनाया गया था ।
दमोह के भाजपा जिला अध्यक्ष देव नारायण श्रीवास्तव के पत्र के अनुसार दमोह जिले में आई.टी.सेल के जिला संयोजक के रूप में कार्यरत अमन राय विगत कई दिनो से पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होकर अनुशासन हीनता कर रहे हैं। जिन्हे व्यक्तिगत तौर पर पिछले दिनों मेरे द्वारा उनको समझाईश्य देने केपश्चयात उनमें कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है। इससे पार्टी के अन्य कार्य करताओं पर भी विपरीत असर होता है। जिसकी जानकारी मैंने आई टी सेल के प्रदेश अध्यक्ष को   टेलीफोन पर देकर एवं उनकी  स्वीकृति के पश्चयात् आई.टी.सेल के जिला संयोजक पद से बर्खास्त किया हैं। जिला अध्यक्ष के पत्र के अनुसार  शीघ्र ही आई. टी. सेल कि नई पैनल प्रेषित की जाएगी।ताकि आई.टी.सेल का काम प्रभावित न हों।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive