Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Crime : ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी -प्रेमिका ने की आत्महत्या

ट्रेन के आगे कूदकर  प्रेमी -प्रेमिका ने की आत्महत्या


सागर



 सागर में एक दर्दनाक हादसे में प्रेमी प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूदकर  आत्महत्या  कर ली ।जीआरपी और केंट पुलिस  पूरे मामले की जांच कर रही है । 

    सागर के रेलवे गेट 27 और 28 नम्बर के बीच मे रेलवे  ट्रेक पर मिले लड़का लड़की के शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी । इनकी शिनाख्त ढाना निवासी  नीलकंठ मिश्रा और  रानू पांडे के तौर पर हुई । केंट पुलिस थाना प्रभारी सतीश सिंह के मुताबिक प्रथम द्रष्टया मामला प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या का प्रतीत होता है । फिलहाल मामले की जांच की जा रही है ।
Share:

2 comments:

Archive