सागर । शहर में बने रेलवे अंडर ब्रिज से लोगो को सहूलियत हो गई लेकिन कई दफा जानवर का निकलना कठिन पड़ता है । सागर शहर में स्टेशन के पास नए अंडर ब्रिज का काम लगा है । यहां का ओव्हर ब्रिज बन्द कर दिया गया । ऐसे में सागर के प्रसिद्ध वृंदावन बाग़ मंदिर सागर में लंबे समय से हथनि पल रही हथनि को परेशानी का सामना करना पड़ता है । हथनी लक्ष्मीको पूरे शहर में अलग अलग दिनों में महावत घुमाने निकलता है । लोग दर्शन करते है और खाने पीने का सामान भी देते है ।लेकिन जब शनिवार का दिन रहता है तो उसे शहर में स्टेशन के पास बने रेलवे अंडर ब्रिज से
गुजरने पड़ता है । ब्रिज की ऊँचाई कम होने और लम्बा होने से खतरा बना रहता है । इसके चलते विशालकाय हथनि रेल पटरियों के ऊपर से गुजरती है । ऐसा भी होता है जब ट्रेन निकलती है तो बाकायदा ट्रेन के गुजरने का इंतजार भी हथनि और महावत करते है ।
आज शनिवार को हथनि का निकलना कैमरे में कैद हो गया। इसके महावत बताते है किअंडर ब्रिज की ऊँचाई घट गई है । जिससे निकलना कठिन है । ब्रिज लम्बा होने से खतरा भी वाहनों का अंदर बना रहता है । इसलिए उपर से ही निकलना पड़ता है ।
Ram Kumar Dixit | ramdixit08@gmail.com
जवाब देंहटाएं#ग्राम_गढ़ा_48घंटे_से_टापू_में_तब्दीली_प्रशासन_और_सरकार_कुंभकर्णी_मुद्रा_में
ग्राम गढ़ा जिला मुख्यालय से 85 KM की दूरी पर, सागर एवं विदिशा ज़िलों की सीमा पर स्थित गाँव
है, भौगोलिक स्थिति येसी कि बिना नदी पार किए गाँव से बाहर नहीं जा सकते, एक
ओर जहां बीना नदी गाँव को घेरे हुए है तो वहीँ दूसरी ओर सिलार का प्रहार है |
चुकीं तहसील मुख्यालय (बीना) जाने वाले रास्ते पर सिलार नदी बहती है, और इस पर
बना कम ऊंचाई का रिपटा ही परेशानी का सबब बनता है |
इस साल अभी तक मार्ग 25-30 बार 24 घंटे से अधिक समय के लिए बंद हो चुका है,
स्कूल आँगनवाडी नहीं खुल रहे हैं, लोग इलाज़ नहीं करा पा रहे, युवा रोज़गार के
लिए नहीं जा पा रहे | ग्रामीणों ने कई बार माँग की लेकिन पुल बनवाने की कोई सुध नहीं ले रहा |पता नहीं सरकार किस दुर्घटना का इंतजार कर रही है |