पाक्षिक शोध संगोष्ठी |
सागर। डाॅं. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्व विधालय, सागर में मानविकी एवं समाज विज्ञान अध्ययनषाला के अधिष्ठाता प्रो.ए.पी. दुबे ने पाक्षिक शोध संगोष्ठी के अवसर पर कहा कि शोधकार्य की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए शीघ्र ही विभिन्न कार्यषालाओं के आयोजन पर अमल किया जायेगा। प्रो.ए.पी. दुबे ने कहा कि मानविकी एवं समाज विज्ञान अध्ययनशाला स्तर पर वर्तमान में पाक्षिक शोध संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इससे शिक्षक, षोधार्थी एवं छात्र-छात्राऐं लाभांवित हो रही है। विष्वविद्यालय केन्द्रीय पुस्तकालय कक्ष में आयोजित संगोष्ठी में अध्ययनशाला के शिक्षक, षोधार्थी एवं छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें