Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सिरफिरा रेल इंजिन पर चढ़ा,मचाया उत्पात ,उसे नीचे उतारने में रेलवे प्रशासन को आया पसीना




सागर।  बीना सागर कटनी पैसेंजर ट्रेन में ड्राईवर और गार्ड की उस समय मुसीबत बढ़ गई जब नरायावली स्टेशन पर  एक सिरफिरा ट्रेन के इंजन पर चढ़ गया और उत्पात मचाता रहा ।उसके उपर रेलवे की हाईटेंशन लाईन भी थी । बड़ी मुस्किलो के बाद उसे उतारा। इस घटना से नाराज यात्रियो ने पीट  भी दिया ।
  घटना आज सागर के नरायावली स्टेशन की है । पैसेंजर ट्रेन रुकी ।इसी दौरान एक मानसिक रूप से सिरफिरा युवक इंजन पर चढ़ गया । कुछ देर तक उत्पात मचाता रहा। गालिया भी बकता रहा ।मौके पर पुलिस भी पहुच गई । उसे समझाते भी रहे । उसके उपर से हाईटेंशन लाईन भी थी । इसके चलते जान जाने का खतरा भी था ।  इसी दौरान रेलवे गार्ड इंजन पर चढ़ा और उसे  सुरक्षित नीचे उतारा। कुछ लोगो ने उसके साथ मारपीट की । मौजूद पुलिस ने उसको बचाया। इस घटना के चलते ट्रेन आधा घण्टे लेट भी हुई । फिलहाल जीआरपी और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है । यह युवक कैसे चढ़ा ? 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive