नई परिवहन नीति एमपी में लागू नही होगी,कुछ संशोधनों के बाद होगी:परिवहन मंत्री

नई परिवहन नीति एमपी में लागू नही होगी,कुछ संशोधनों के बाद होगी:परिवहन मन्त्री


सागर । आज से देशभर में लागू  नई परिवहन  नीति एमपी में अभी  लागू नही होगी।  इस नीति में परिवहन की दरों और  जुर्मानों  कोलेकर कुछ केंद्र और राज्य सरकार में  मतभेद बने है। ।परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत ने आज सागर में मीडिया  से कहा कि  परिवहन विभाग के कमिश्नर को अन्य राज्यो में  प्रावधानों का अध्ययन कराने के लिए निःर्देश दिए है ।  उसकी रिपोर्ट के बाद लागू होगी ।एक हफ्ते में यह रिपोर्ट आ जायेगी । 
             परिवहन मंत्री के मुताबिक  कुछ जुर्माने अधिक है। शराब पीकर वाहन चलाने का जुर्माना ठीक है । लेकिन कुछ मामलों में छात्र छात्राओं को लेकर उचित नही है। प्रदेश की जनता पर अतिरिक्त बोझ नही पड़े इसका ध्यान रखा जा रहा है । जिसके लिए बदलाव जरूरी है । दरो और जुर्मानों को लेकर मन्त्री /विधायको सहित कई लोगो के फोन इस सम्बंध में  आये है । परिवहन मंत्री राजपूत ने साफ कहा कि  अभी एमपी में  जुर्मानों की पुरानी दरे ही लागू रहेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें