बैंक/ATM की सुरक्षा बढ़ेगी,CCTV कैमरे लगेंगे,सायबर फ्राड पर सजगता:
पुलिस और बैंक अफसरों की हुई बैठक
सागर । बैंक, एटीएम की सुरक्षा , बैंक के बाहर लूटपाट की घटनाओं और लेनदेन में साइबर फ्राड आदि मुद्दों पर केंद्रित एक बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में बैंक एवं पुलिस अधिकारियों की वैठक हुई। जिसमे अनेक निर्णय इस दिशा में लिए गए।इसमेपुलिस अधीक्षक अमित साघी,asp राजेश व्यास, csp आर डी भारद्वाज और सरकारी तथा निजी बैंको केनोडल अधिकारियों मौजूद थे।
बैठक में मुख्यतः बैंको एवं एटीएम की सुरक्षा हेतु सीसीटीव्ही कैमरे लगाने, गार्ड रखने, हेतु पुलिस अधिकारियो द्वारा सभी बैंको के प्रतिनिधियो को बताया गया। जिस पर सभी ने सहमति दर्ज कराई। जहां
सीसीटीव्ही कैमरे नही है उन्होने लगवाने हेतु स्वीकारोक्ति दी। पुलिस अधिकारियों द्वारा
यह भी बताया गया जहां कैमरे लगे है वो अधिकांशतः बिल्डिंग के अंदर है जबकि सर्वाधिक आवश्यकता बैंक के बाहर एवं पार्किंग क्षेत्र मे रहती है।इस पर सभी ने कमसे कम दो कैमरे बाहर की तरफ लगाने हेतु सहमति दी। बैंक अधिकारियो द्वारा पुलिस गस्त बढाने एवं
पुलिस द्वारा समय समय पर बैंक एवं एटीएम चैक करने हेतु पुलिस अधीक्षक सागर से
अनुरोध किया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने तुरंत सहमति प्रदान की और कहा कि पुलिस लगातार एटीएम एवं बैंक को चैक करते है और बेहतर तरीके से कल से ही यह चैकिंग करवाई जायेगी। साथ ही पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा सभी
बैंक अधिकारियों को बताया गया की बैंक मे पुलिस के इमरजेंसी नम्बर एवं संबंधित
थाना प्रभारी के मोबाइल नम्बर का एक बोर्ड ऐसी जगह लगवाये जहां से सभी को दिखाई दे तथा अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आये तो पुलिस को आवश्यक रूप से सूचित करें एवं ऐसी बातों को कभी नजर अंदाज न करें। साइबर तथा साइबर फ्राड
को रोकने हेतु बैंक द्वारा भी विभिन्न प्रोगाम आयोजित कर जनता को जगारूता करने की बात हुई।इसके लिए ब साइन बोर्ड बनाकर बैंको मे लगाना चाहिये। जिससे जनता मे जगारूकताआयें और विभिन्न तरीके की छल बाजी से बच सकें। जागरूकता अभियान मे पुलिस अधिकारियों एवं बैकों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम चलाये जाने हेतु सहमति बनी।बैठक में सभी थानों के प्रभारी मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें