Editor: Vinod Arya | 94244 37885

"सुर श्री" एकल गायन स्पर्धा,विजेता को मिलेंगे 5 लाख , रोटरी क्लब डिस्ट्रिक 3040 के आयोजन का पांचवा वर्ष

"सुर श्री" एकल गायन स्पर्धा,विजेता को मिलेंगे 5 लाख , रोटरी क्लब डिस्ट्रिक 3040 के आयोजन का पांचवा वर्ष
सागर । संगीत से जुड़ी नई युवा पीढ़ी को मंच  देने और प्रतिभाओं को आगे बढाने के उद्देश्य से  रोटरी क्लब द्वारा सुर श्री प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । जिसकी  सिंगिग स्पर्धा एमपी ,गुजरात और अन्य हिस्सों के 50 जिले में होगी।
           रोटरी क्लब आफ फिनिक्स अध्यक्ष इस आयोजन के प्रोजेक्टकोआर्डीनेटर मुकेश साहू,अध्यक्ष अमित जैन और सचिव  राहुल जैन ने आज मीडिया को बताया कि  दिनांक 5 अक्टूबर सुबह 10:00 से -5:00 के बीच भारत की एकल गायन प्रतियोगिता "सुरश्री" का आयोजन किया जा रहा है। रविन्द्र भवन सागर में सुरश्री का पांचवा सीजन है। सुरश्री सिंगिंग
कॉम्पीटीशन के माध्यम से रोटरी क्लब डिस्ट्रिक 3040 यह पांचवा साल है और इसमें ग्रुप 15 से 21 साल के बीच रखा
गया है ।जो भी बच्चा जो एकल गायनमें प्रतिभाशाली है ।सागर संभाग में हीं से भी हो उसे फ्री ऑफ कास्ट एंट्री दी जा रही है।
किसी भी लेवल पर कोई फीस नहीं ली जारही है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव शहर कस्बों से गाने की प्रतिभाओं
को लेकर आना है और एक मंच प्रदान करना है। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 रोटरी क्लब भोपाल के द्वारा यह आयोजन लगातार पिछले सालों से किया जा रहा है जो बच्चे 15 साल से 21 साल की उम्र के हैं वह कोई भी कॉम्पीटीशन में भाग
ले सकता है ।इस आयोजन में सबसे बड़ी बात इस आयोजन में जो होगा फर्स्ट प्राइज जीतेगा उसे पांच लाख  का पुरस्कार दिया जा रहा है। सागर में इसके ऑडीशन की दिनांक 5 अक्टूबर 2019 स्थान रविन्द्र भवन सागर समय 10:00
से 5:00 बजे के मध्य है ।इसमें रोटरी क्लब सागर फीनिक्स सभी स्कूलों कॉलेजों एवं शहर के लोगों से अनुरोध किया है कि आप के आस-पास ऐसी प्रतिभाएं जिनमें माँ सरस्वती विराजमान है ऐसे लोगों को हम सब आगे लाएं और उन्हें एकमौका दें ।
                 उन्होंने बताया किरोटरी क्लब सागर फिनिक्स इस आयोजन को लगातार कर रहा है ।सागर से जो भी ऑडिशन में 3 से 5 बच्चेसेलेक्ट होंगे उन बच्चों को क्लब के द्वारा प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा ।कुछ आकर्षक प्राइस भी रखे गए हैं और इसकेबाद इन बच्चों का क्वार्टर फाइनल 13 अक्टूबर को भोपाल में है। उसके बाद 13 अक्टूबर के बादसेमीफाइनल और फाइनल राउंड होंगे। इस पूरे आयोजन में पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा गया है । इसकी निर्णायक कमेटी में हर स्तर पर संगीत के जानकारों को रखा गया है । आयोजन में कुछ सेलिब्रेटीज भी आएंगे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive