लोक अदालत।44 खण्डपीठों ने निपटाए 908 प्रकरण
सागर । जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर के पी सिंह के नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस मौके पर डी0के0 नागले विशेष न्यायाधीश ने कहा कि लोक अदालतें प्रकरणों के निराकरण का सबसे सुलभ व सस्ता माध्यम है। लोक अदालतों के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण शीघ्र होने से आम जन में कानून के प्रति आस्था बढ़ रही है, और समाज में सौहार्द्र पूर्ण माहौल निर्मित हो रहा है।
नेशनल लोक अदालत हेतु संपूर्ण जिले मंे 44 खण्डपीठों का गठन किया गया जिसमें न्यायालय में लंबित प्रकरणों में से 352 प्रकरण एवं प्री-लिटिगेशन के 556 प्रकरण निराकृत किए गए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर की सचिव, श्रीमती विधि सक्सेना ने बताया गया कि मोटर दुर्घटना के 63 प्रकरणों का निराकरण कर क्षतिपूर्ति राशि रूपये 8172850/- के अवार्ड पारित किए गए, चैक बाउंस के 82 प्रकरण, आपराधिक प्रकृति के 31 प्रकरण, विद्युत के 56 प्रकरण, पारिवारिक विवाद के 44 प्रकरण तथा दीवानी एवं अन्य प्रकृति के 76 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमें 8172850/- रूपये पक्षकारों को क्षतिपूर्ति के रूप में दिलाई गई है। विभिन्न बैंकों के 130 प्रकरण, विद्युत विभाग के 144 प्रकरण एवं नगर निगम के 282 प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण भी इस अवसर पर हुआ जिसमें रूपये 5781909/- का राजस्व प्राप्त हुआ।
।
एक विशेष प्रकरण के रूप में ग्राम रूसल्ला, तहसील एवं जिला सागर निवासी किसान रघुराज सिंह के द्वारा ट्ेक्टर क्रय करने के लिए सेन्ट्ल बैंक आॅफ इंडिया शाखा मीरखेड़ी, जिला सागर से दिनांक 31.03.2008 को राशि रूपये 344000/- का लोन लिया था जो समय पर न चुकाने से ब्याज सहित कुल ऋण राशि रूपये 561000/- किसान पर थी जिसकी वसूली के लिये बैंक द्वारा दावा प्रस्तुत किया गया था, लगभग 10 वर्ष पुराने इस विवाद को सुलझाने के लिये पीठासीन अधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा किसान और बैंक के बीच आपसी सुलह करायी गयी, जिस पर बैंक के द्वारा केवल राशि रूपये 168000/- प्राप्त करने के लिये समझौता कर किसान को राहत प्रदान की गई।
कार्यक्रम में न्यायाधीशगण रामविलास गुप्ता ए.डी.जे., मनोज कुमार सिंह ए.डी.जे., श्रीमती दीपाली शर्मा ए.डी.जे., पंकज यादव ए.डी.जे., श्रीमती नीतूकांता वर्मा ए.डी.जे., विवेक शर्मा ए.डी.जे., मुकेश कुमार ए.डी.जे., श्री नवनीत कुमार वालिया ए.डी.जे., सुरेश कुमार सूर्यवंशी ए.डी.जे., राकेश कुमार ठाकुर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सहित समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट, अनुज कुमार चन्सौरिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे, सचिव, बी.के. यादव सहित जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीगण एवं अधिवक्तागण, बीमा कंपनियों के अधिकारीगण, बैंक, विद्युत एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें