Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पद्मभूषण स्वामी श्री निरंजनानंद जी सरस्वती 22 से 25 सितम्बर तक सागर में

पद्मभूषण स्वामी श्री निरंजनानंद जी सरस्वती 22 से 25 सितम्बर तक सागर में
सागर । पद्मभूषण और बिहार योग विवि मुंगेर के स्वामी श्री निरंजनानंद जी सरस्वती 22 सितम्बर से 25 सितम्बर तक सागर प्रवास पर होंगे। योग के प्रचारप्रसार हेतु समर्पित योग विधालय  मुंगेर को पिछले  दिनों  भारत सरकार ने पांचवे अंतरराष्ट्रीय योग पुरस्कार से सम्मानित किया है। योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सम्बंध एक बैठक हुई । 
     संचालक योगाचार्य विष्णु आर्य ने बताया कि स्वामी श्री सत्यानन्द सरस्वती के परम शिष्य स्वामी निरंजनानंद  बिहार के मुंगेर में योग के क्षेत्र में चल रहे विभिन्न प्रकल्पों का संचालन कर रहे है । जिसने नई उचाईयां दी है । स्वामी जी हर साल देशभर में योगयात्रा पर निकलते है । इसी के तहत 22 से 25सितंबर तक  मध्यप्रदेश के प्रवास पर सागर में भी मार्गदर्शन देंगे।उनके कार्यक्रम सागर में विभिन्न स्थानों पर होंगे। बैठक में तैयारियॉ को लेकर चर्चा हुई और विभिन्न समितियों का गठन किया गया ।
         योग निकेतन के अध्यक्ष राम नारायण यादव ने बताया कि योग के क्षेत्र में दुनिया के पहले विवि की स्थापना स्वामी निरंजनानंद जी ने मुंगेर में की थी। यह संस्थान पूरी विश्व मे योग की परम्परा को आगे बढाने में अहम भूमिका निभा रहा है । सागर में स्वामी जी का पधारना एक गौरव शाली दिन होगा।बड़े पैमाने पर इसका आयोजन किया जा रहा है । जिसमे सागर जिले में योग से जुड़ी संस्थाओं तथा योग प्रेमियों से संपर्क करके इसको सफल बनाया जाएगा ।

     योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित बैठक में हरगोरिन्द्र विश्व, कपिल मलैया, कैलाश देवलिया,महेशनेमा,डॉ गजाधर सागर,पुरुषोत्तम सोनी,मोहन नामदेव प्रकाश सोनी, सीताराम  चोरसिया, रामेश्वर सोनी,योगाचार्य बद्री प्रसाद सोनी, आशीष जयोतिषी , सुंदर लाल गुप्ता,एन पेवे ददरया, महेश गोरेलाल त्रिपाठी,एम डी त्रिपाठी,शिवम  गंगेड, सुरेश तिवारी,भूपेंद्र पाराशर ,दिलीप साहू ,जयराम  कुशवाहा ,हरी सिंह ठाकर, सविता मेहता, निर्मला गुप्ता, स्वर्ण प्रभा कोष्टि, उमाशंकर चौरसिया ,अनिल चारी, राम किशन कोष्टि, जय कुमार लालवानी, गोपाल सोनी ,अमित गुप्ता, ज्योति भार्गव, ओम प्रकाश गुप्ता,एन भार्गव , सुबोध आर्य सहित अनेक लोग मौजूद थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive