Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दंगल : देश भर से आएंगे पहलवान, 21 को



सागर.   झांसी रोड स्थित रानीपरा में श्री महालक्ष्मी जी के पावन पर्व पर 21 सितंबर को श्री राम अखाड़ा रानीपुरा की और से विराट दंगल का आयोजन किया जा रहा है।

 आयोजक अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष -दुलारे उस्ताद ने बताया कि कुश्ती में सागर, बीना, झांसी,ललितपुर, इंदौर, बनारस के पहलवान शामिल होंगे।  इसमें खलीफाओं और उस्तादों का सम्मान किया जाएगा।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive