टापू पर फंसे महिला/पुरुष सहित 20 बकरियां,पुलिस /गांववालों ने निकाला सुरक्षित

 टापू पर फंसे महिला/पुरुष सहित 20 बकरियां,पुलिस /गांववालों ने निकाला सुरक्षित
सागर । सागर जिले में भारी वर्षा से नदी नालों में उफान जारी है । जहां जिला मुख्यालय से सड़क मार्ग बाधित है । वही लोगो के डूबने और फंसने की सूचनाएं भी है। सागर जिले के बण्डा में बेबस नदी के किनारे बने पुल के पास एक टापू पर एक महिला और पुरुष सहित 20 बकरियां फंस गई ।इनको चराने ले गए थे। जलभराव की स्थिति बनने से फंस गए ।कई घण्टो तक इनकी जान सांसत में रही । पुल और नदी के किनारे पर भीड़ लगी रही ।
               इसकी खबर पुलिस को मिली।  विनायका थाने की  FRV स्टाफ नीरज राजपूत और   पायलट  विवेक रैकवार और  होम गार्ड के बाबूलाल और दो  अन्य सैनिक के साथ मौके पर पहुचे।  वहां बेबस नदी के पुल के पास नदी में एक टापू पर एक  महिला और एक पुरुष व लगभग 20 बकरिया फसी हुई थी ।मौके पर पुलिस के अफसर भी पहुचे । इनको बचाने के लिए  बचाव अभियान चलाया गया। गांव के लोगो की मदद से बचाव अभियान सफल रहा। सभी को महिला,पुरुष व बकरियो को सुरक्षित  बाहर निकाला लिया गया । कई घण्टे तक इनकी जान आफत में फंसी रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें