Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में हई जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं

महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में हई जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 
सागर । शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, सागर में महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय निबंध, पोस्टर एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।
 इस मौके पर  संयुक्त कलेक्टर राजेन्द्र सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक मात्र ऐसे महापुरुष थें जिन्होंने भारतीय सिद्धांतों का व्यवहारिक प्रयोग कर स्वतंत्रता दिलायी।
 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें डॉ. जी.एस. रोहित ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता के लिये अहिंसा जैसे प्रयोगों को व्यवहारिक धरातल पर लागू कर स्वतंत्रता आदोलन के लिये जब लागू किया तो विश्व के लिये वह आठवा अचंभा था।कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अमर कुमार जैन ने कहा कि 1915 में भारत आने पर गांधी जी ने पैदल यात्राएँ कर भारत के प्रत्येक व्यक्ति की दिशा व दशा को समझने का कार्य किया तत्पश्चात् अपने दर्शन एवं विचारों से स्वतंत्रता आंदोलन के लिये तैयार किया वास्तव में भारतीय जनमानस भी ऐसे ही किसी मनुष्य की प्रतीक्षा में थी जिसके कार्य महात्मा जैसे हो। निर्णायक डॉ. सर्वेश्वर उपाध्याय ने कहा कि महात्मा गांधी के ट्रस्टीशिप सिद्धांत ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया। इस सिद्धांत के अनुसार आवश्यकता से अधिक सम्पत्ति पर समाज का अधिकार होना चाहिए। चित्रकला, पोस्टर के निर्णायक असरार अहमद ने बताया कि निर्णय करते समय बहुत सी बारीकियों को देखा जाता है। महात्मा गांधी जी पर आधारित इस चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन परम्परा निर्वाह के लिये प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का चयन किया गया।
प्रतियोगिता के विजेताओं में निबंध प्रतियोगिता में रोशनी अहिरवार, शास. कन्या महाविद्यालय बीना प्रथम, कृष्णा गौड़, शास. महाविद्यालय पी.जी. बीना. द्वितीय एवं राहुल अहिरवार, शास. महाविद्यालय रहली, तृप्ती शांडिल्य, शास. कन्या महाविद्यालय, सागर तृतीय चित्रकला प्रतियोगिता में ध्रुब कटारे, पी.जी. बीना प्रथम, प्रदीप प्रजापति, शास. महाविद्यालय राहतगढ़ द्वितीय एवं शिवानी विश्वकर्मा, शास. महाविद्यालय मकरोनिया तृतीय पोस्टर प्रतियोगिता में अभिषेक उपाध्याय, शास. कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, सागर प्रथम, विभु सक्सेना, शास. पी.जी. महाविद्यालय, सागर द्वितीय एवं जतिन गुप्ता, शास. महाविद्यालय पी.जी. बीना  तृतीय रही।
     कार्यक्रम में डॉ. इमराना सिद्दीकी, डॉ. उमाकांत स्वर्णकार, डॉ. संतोष उपाध्याय, डॉ. अर्चना यादव, डॉ. संदीप तिवारी, डॉ. किरण जैन सहित सागर जिले के 80 प्रतिभागी उपस्थित थें
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive