सागर I महात्मा गांधी की जन्म के 150 वर्ष और राजीव गांधी के जन्म के 75 वर्ष के अवसर पर पीआरएस वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होना तय है । इसी संदर्भ में एक महत्वपूर्ण बैठक सिविल लाइंस आयोजित हुई । सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 1 अक्टूबर 19 को रविन्द्र भवन सागर के सभागार में " गांधी- एक विचारधारा का वैज्ञानिक चिंतन " विषय पर व्याख्यान होगा जिसमें मुख्य वक्ता श्री भूपेंन्द्र गुप्ता (अध्यक्ष विचार विभाग ) भोपाल होंगे । तत्पश्चात गांधी पर आधारित प्रश्नोत्तरी आयोजित की जायेगी साथ ही कवि सम्मेलन एवं लघु फिल्म SORRY BAPU का प्रदर्शन किया जावेगा । कार्यक्रमों की श्रंखला मे नगर मे स्वच्छता कार्य हेतु लगे हुये कर्मियों का सम्मान इसके बाद गांधी के रचनात्मक कार्यों की चर्चा अंबेडकर वार्ड में आयोजित की जावेगी ।
इस महत्वपूर्ण बैठक में श्री आशीष ज्योतिषी ,निखिल चौकसे,राहुल चौबे ,नरेंद्र मिश्रा,राघवेंद्र खरे,पवन केशरवानी,लक्ष्मीकांत गोस्वामी,मुकेश मिश्रा,विपिन पटेल,राहुल पाठक,अमित आठया,मनोज पवार,लकी दुबे ,अमन जैन उपस्थित रहे ।उक्ताशय की जानकारी संस्थाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय ने दी ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें