Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर के 14 सरपंचों को नोटिस,परफारमेंस ग्रान्ट के कार्य नही करने पर

 सागर  के 14 सरपंचों को नोटिस,परफारमेंस ग्रान्ट के कार्य नही करने पर
सागर ।  सागर जनपद पंचायत  के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने परफामेंस ग्रान्ट अंतर्गत स्वीकृत कार्य नहीं करने पर 14 ग्राम पंचायतों के सरपंचों को म.प्र. पंचायत राज अधिनियम धारा 40 के अंतर्गत कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं। सरपंचों को जारी नोटिस में कहा गया है कि स्वीकृत कार्यों के लिये प्रथम किस्त की राषि जारी की गई थी। लम्बी अवधि व्यतीत होने के बाद भी प्रथम किस्त की राषि के कार्य नहीं कराये गए हैं। शासकीय राषि अनावष्यक रूप से अवरूद्व करने के संबंध में म.प्र. पंचायत राज अधिनियम 40 के तहत पद से पृथक करने की कार्यवाही क्यों न प्रस्तावित की जाये। स्वीकृत कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करायें। अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिवों के विरूद्व भी म.प्र. पंचायत राज्य अधिनियम धारा 69 एवं धारा 92 के तहत कार्यवाही प्रस्तावित करने के लिये कहा गया है। 
जिन ग्राम पंचायतों के सरपंचों को नोटिस जारी किये गए हैं उनमें ग्राम पंचातय बरोदा रहली,  धनसीग गौड़ को सीसी रोड निर्माण के लिये, रगोली की श्रीमती जनकरानी अहिरवार को सीसी रोड निर्माण, रूसल्ला की सरपंच श्रीमती राजकुमारी सिंह को यात्री प्रतिक्षालय के लिये, बारछा के सरपंच श्री राजेष दुबे को तिंसुआ में चबूतरा निर्माण के लिये, मझगुंवाअहीर के सरपंच श्रीमती संध्या घोषी को सीसी रोड निर्माण के लिये, भैसवाही की सरपंच श्रीमती निषा लोधी को सामुदायिक भवन के लिये, रजौआ के सरपंच श्री षिवराज सिंह कुर्मी को सीसी रोड निर्माण के लिये, सुरखी के सरपंच श्री महाराज सिंह को सीसी रोड निर्माण के लिये, कर्रापुर की सरपंच श्रीमती ममता पवार को फर्ष निर्माण कार्य, सीसी रोड और घाट निर्माण के लिये, भैसा की सरपंच श्रीमती प्रेमरानी अहिरवार को सीसी रोड निर्माण के लिये, रिछावर के सरपंच श्री महेन्द्र विक्रम सिंह को सीसी रोड निर्माण के लिये, बंसिया के सरपंच श्री अमित राय को बेरसला में सीसी रोड निर्माण के लिये, मुहली की सरपंच श्रीमती शकुन कुर्मी को चबूतरा निर्माण के लिये तथा गिदवानी के सरपंच श्री हरिसिंह को प्राथमिक शाला खड़ेरा खुर्द की बाउन्ड्रीवाल निर्माण के कार्य नहीं किये जाने पर नोटिस दिये गए हैं।    
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive