सागर । पितृपक्ष में गया जी जाने वालों की लंबी भीड़ बढ़ रही है । रेलवे और उसके आरक्षण केंद्रों पर लंबी लंबी लाईन दिख रही है । बीना -सागर -कटनी रेलवे मार्ग पर क्षिप्रा एक्सप्रेस के अलावा कोई सीधी ट्रेन नही है । बढ़ती मांग के चलते रेल विभाग ने हबीबगंज गया पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन शुरू की है । यह ट्रेन हबीबगंज से 12 सितम्बर से चलेगी ।पितृपक्ष 13 सितम्बर से 28 सितम्बर तक रहेगा।
स्पेशल ट्रेन पितृपक्ष में चार फेरे हबीबगंज से और तीन फेरे गया से होंगे। स्पेशल ट्रेन हबीब गंज से 12,17,22 और 27 सितम्बर को दोपहर 14:35 बजे चलेगी। स्पेशल ट्रेन गया से 15,20 और 25 सितम्बर कोशाम 17:10 बजे चलेगी।यह गाड़ी 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 2 एस. एल. आर. सहित 21 कोचों के साथ चलेगी।
रेलयात्री सुविधा केंद्र के विंनोद चौकसे ने बताया कि सप्ताह में तीन दिन क्षिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन और इस स्पेशल ट्रेन से इस अंचल के लोगो को काफी सुविधा होगी। पितृपक्ष में इलाहाबाद और गयाजी जाने वालों की संख्या ज्यादा है । रिजर्वेशन को लेकर क्षिप्रा एक्सप्रेस में वेटिंग ज्यादा आ रही है । लेकिन पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में सभी दर्जे में रिजर्वेशन सीट उपलब्ध है ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें