Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अनुबंध निरस्त :मिडडे मील हाथों में रोटी परोसने का मामला

मिडडे मील। हाथों में रोटी परोसने का मामला ,अनुबंध निरस्त

सागर । सागर जिले के जैसीनगर के तोड़ा तरफदार  प्राथमिक और माध्यमिक शाला में बच्चों को हाथों में रोटियाँ परोसी जाने का मामला सामने  आने और परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत के विधानसभा क्षेत्र का मामला होने के कारण प्रशासन में हड़कम्प मंच गया । 
     आज  कई अफसर स्कूल पहुचे और मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था को सुधारा। जैसीनगर जनपद सी ई ओ चेतना पाटिल  भी वहां पहुची थी  और उनको गड़बड़िया मिली । उन्होंने   मध्यान्ह भोजन वितरण करने वाले दोनो स्व सहायता समूह का तत्काल प्रभाव से अनुबंध निरस्त कर दिया । नई व्यवस्था के तहत पंचायत को इसका कार्य सौंपा है ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive