
कैप्सूल लिफ्ट नीचे गिरी, पाथ इंडिया कम्पनी के मालिक पुनीत अग्रवाल सहित छह की मौतमहू के पातालपानी की घटनाइंदौर । महू के पास बने पर्यटन स्थिल पातालपानी में बने एक निजी फार्म हाउस परिसर में मंगलवार बड़ा हादसा हो गया। इसमें पाथ इंडिया कंपनी के मालिक पुनीत अग्रवाल, उनके बेटी, दामाद, पोते समेत 6 लोगों कीमौत हो गई। अग्रवाल परिवार के इस फार्म हाउस में 65-70 फीट ऊंचा टावर बना है । इस टावर से पातालपानी का नजारा...