Editor: Vinod Arya | 94244 37885

संत रविदास जयंती पर पूर्व सीएम कमलनाथ सागर में ★ कजलीवन मैदान में सुबह 11 बजे विशाल आमसभा को संबोधित करेंग★ कांग्रेस जनो ने किया जनसंपर्क


संत रविदास जयंती पर पूर्व सीएम कमलनाथ सागर में 
★ कजलीवन मैदान में सुबह 11 बजे विशाल आमसभा को संबोधित करेंग
★ कांग्रेस जनो ने किया जनसंपर्क
सागर । संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जयंती पर  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी बुधवार 16 फरवरी की सुबह 11 बजे सदर स्थित कजलीवन मैदान में सामाजिक समरसता के संदेश के साथ विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस दौरान श्री कमलनाथ जी जिले भर की हजारों जनता के बीच संत शिरोमणि की पूजा अर्चना व संतों का सम्मान करेंगे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय स्वदेश जैन गुड्डू व रेखा चौधरी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी पूर्व सांसद आनंद अहिरवार पीसीसी प्रभारी व विधायक अजय टंडन विधायक हर्ष यादव व तरवर सिंह लोधी के साथ ही पूर्व विधायक -सांसद व प्रदेश कांग्रेस के सभी स्थानीय पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
कांग्रेसजनों ने किया जनसम्पर्क

कांग्रेस जनों ने काकागंज वार्ड,सूबेदार वार्ड और पुरव्याऊ वार्ड पर घर-घर पहुंचकर आमंत्रण पत्र और पीले चावल देकर लोगो को कजलीवन मैदान पर आमंत्रित किया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी ने कहा कि संत रविदास ना सिर्फ आध्यात्मिक बल्कि सर्व समाज के और सर्व धर्म के गुरू थे,साथ ही समाज सेवा समाज सुधारक कवि एवं लेखक भी थे उनकी 645 वीं जन्म जयंती पर पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय कमलनाथ जी सर्वहारा वर्ग के हितों की लडाई का शंखनाद करेगे। जिला ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष अखलेश केसरवानी ने कहा कि संत रविदास जी के विचारों, सिद्धान्तों को सदैव स्वयं में जीवित रखने के लिए और उनके जन्म दिवस को उत्सव के रूप में मनाने हेतू ही कमलनाथ जी सागर पधार रहे है।
जिला शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने जन-सामान्य को आमंत्रित करते हुये कहा कि संत रविदास जयंती के पुनीत उत्सव पर कमलनाथ जी का सागर आगमन बडे ही गर्व और हम कांग्रेस जनों के लिये हर्ष का विषय है। इस अवसर पर प्रदीप गुप्ता,नितिन पचौरी,द्वारका चौधरी,बंटी कोरी,अनिल अहिरवार,महेश अहिरवार,मिथुन घारू,शरद मछंदर,नरेन्द्र घारू,आशीष,सौरभ वाल्मीकि, अंकित सनकत,अरविंद अहिरवार,जीवन अहिरवार,महेश अहिरवार,आर्यन दुबे,अवध दुबे,अंकुर यादव आदि उपस्थित रहे।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive